Collegium system की वजह से फिर आमने-सामने आए Supreme court and Central Government| वनइंडिया हिंदी

2019-10-06 22

A fresh case is involved in the link between the Center and the Supreme Court Collegium on the issue of appointment of judges ... The Karnataka High Court recommended the appointment of 4 lawyers as judges. But the Central Government has returned the recommendation of the collegium for 4 names. One of these lawyers is accused of colluding with the land mafia and the underworld. However, the collegium headed by CJI Ranjan Gogoi has rejected the Centre's proposal to withdraw the names of these four lawyers. The collegium has once again sent the names of these four lawyers to the center.

जजों की नियुक्ति के मुद्दे पर केंद्र और सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम के बीच टकराव की कड़ी में एक ताजा मामला जुड़ा है... कर्नाटक हाईकोर्ट में 4 वकीलों की बतौर जज नियुक्ति की सिफारिश की गई। लेकिन केंद्र सरकार ने 4 नामों के लिए की गई कॉलेजियम की सिफारिश को वापस लौटा दिया है। इनमें से एक वकील पर लैंड माफिया और अंडरवर्ल्ड से साठगांठ के आरोप हैं। हालांकि, सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलिजियम ने इन चारों वकीलों के नाम को वापस लेने के केंद्र के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। कॉलीजियम ने एक बार फिर इन चारों वकीलों के नाम को केंद्र के पास भेजा है।

#CollegiumSystem #SupremeCourt #CentralGovernment